
Maharajgnj News : ई-केवाईसी और फेस रिकग्निशन में लापरवाही पर 489 आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को सेवा समाप्ति का नोटिस, बाल विकास विभाग सख्त
महराजगंज टाइम्स ब्यूरो:- जिले में बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार विभाग ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 489 आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को सेवा समाप्ति का नोटिस जारी कर दिया है। इन कार्यकत्रियों पर पोषण योजनाओं के डिजिटल प्रबंधन के तहत ई-केवाईसी और फेस रिकग्निशन प्रक्रिया में गंभीर लापरवाही बरतने का आरोप है। जिला कार्यक्रम अधिकारी दुर्गेश कुमार के अनुसार यह कार्रवाई उन कार्यकत्रियों के विरुद्ध की गई है, जिन्होंने बार-बार निर्देश देने के बावजूद लाभार्थियों का सत्यापन पूरा नहीं कराया। उन्होंने बताया कि 15 जुलाई तक 100 प्रतिशत सत्यापन नहीं होने पर कार्यकत्रियों की मानदेय आधारित सेवा समाप्त कर दी जाएगी। जिन ब्लॉकों की कार्यकत्रियों को नोटिस भेजा गया है, उनमें बृजमनगंज की 56, घुघली की 52, धानी की 8, लक्ष्मीपुर की 73, मिठौरा की 44, नौतनवा की 45, निचलौल की 21, पनियरा की 55, परतावल की 20, फरेंदा की 57, सिसवा की 29 और सदर की 25 कार्यकत्रियां शामिल हैं। विभाग ने स्पष्ट किया है कि यह कार्रवाई सुप्रीम कोर्ट के 'राइट टू ईट' आदेश के अनुपालन और पोषण योजनाओं की पारदर्शिता सुनिश्चित करने के लिए की जा रही है, ताकि छह माह से तीन वर्ष तक के बच्चों और गर्भवती महिलाओं को बिना किसी बाधा के पोषण आहार मिल सके।
यह भी पढ़ें : मनरेगा में धांधली का कमाल,खरीफ़ के मौसम में उगाई जा रही रबी की फसल